इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) 4.2 करोड़ शेयरों को वापस खऱीदेगी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 157 रुपये प्रति की दर से शेयरों को वापस खरीदने की मंजूरी दी।
बीएसई में इंजीनियर्स इंडिया का शेयर आज बिना बढ़त या गिरावट के 155.20 रुपये पर खुला। करीब 9.50 बजे कंपनी का शेयर 2.40 रुपये या 1.55% की गिरावट के साथ 152.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2017)
Add comment