आज एनएलसी इंडिया (NLC India) का शेयर 52 हफ्तों के सबसे उच्च स्तर पर पहुँच गया है।
कल शाम को कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले शेयरों पर 7.34 रुपये के लाभांश का ऐलान किया, जिसका सकारात्मक असर आज कंपनी के शेयर पर साफ दिख रहा है।
बीएसई में एनएलसी इंडिया का शेयर 97.05 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज मजबूती के साथ 106.05 रुपये पर खुला और 106.85 रुपये तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का शिखर भी है। करीब साढ़े 10 बजे यह 7.80 रुपये या 8.04% की मजबूती के साथ 104.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2017)
Add comment