
मदरसन सूमी (Motherson Sumi) ने फिनलैंड की एक कंपनी खरीद ली है।
मदरसन ने ऑटो कंपोनेंट कंपनी पीकेसी ग्रुप को 4,364.72 करोड़ रुपये में अधिग्रहित किया। यह कंपनी द्वारा 2002 से 16वाँ अधिग्रहण है।
बीएसई में मदरसन सूमी का शेयर 365.90 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 368.00 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे यह 2.10 रुपये या 0.57% की बढ़त के साथ 368.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2017)
Add comment