खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें कैडिला हेल्थकेयर, एचडीएफसी बैंक, ऐक्सिस बैंक, कैपिटल फर्स्ट और सास्केन कम्युनिकेशंस शामिल हैं।
कैडिला हेल्थकेयर - सहायक कंपनी को नये कैप्सूल के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी।
एचडीएफसी बैंक - ऋण उपकरणों के माध्यम से 50,000 करोड़ रुपये जुटाने पर चर्चा के लिए निदेशक मंडल की बैठक 21 अप्रैल को होगी।
पिनकॉन स्पिरिट्स - मध्य प्रदेश में शराबबंदी का कंपनी पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा।
कैपिटल फर्स्ट - कैपिटल फर्स्ट के निदेशक मंडल की बैठक में डिबेंचर्स के मुद्दे पर विचार किया जायेगा।
इंडियाबुल्स रियल - कंपनी ने 3.40 करोड़ शेयर वापस खरीद लिये हैं।
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज - कंपनी के निदेशक मंडल ने 1,93,613 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
सास्केन कम्युनिकेशंस - कंपनी की बोर्ड मीटिंग 19 अप्रैल को होगी जिसमें वित्तीय परिणाम मान्य करने के साथ लाभांश की घोषणा करने पर विचार किया जायेगा।
मजेस्को - मजेस्को ने अपनी सहायक कंपनी मजेस्को यूएसए के साथ 3 साल के लिए परिचालन प्रणाली के समर्थन के लिए समझौता किया है।
प्रभात टेलीकॉम्स - कंपनी 300 करोड़ की सीमा तक ऋण लेगी।
ऐक्सिस बैंक - बैंक ने 2 रुपये प्रति के 4,86,410 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2017)
Comments
कैडिला हेल्थकेयर - 0.99% चढ़ा
एचडीएफसी बैंक - 0.18% की हल्की बढ़त
पिनकॉन स्पिरिट - 0.86% मजबूत
कैपिटल फर्स्ट - 0.65% की मजबूती
इंडियाबुल्स रियल - 0.61% की कमजोरी
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज - 0.04% ऊपर
सास्केन कम्युनिकेशंस - 0.50% चढ़ा
मजेस्को - 1.38% की मजबूती
प्रभात टेलीकॉम्स - 4.38% की तेजी
ऐक्सिस बैंक - 0.24% कमजोर