बीएचईएल (BHEL) को 2 मेगावाट क्षमता वाले रूफटॉप एसपीवी सिस्टम की स्थापना के लिए भारतीय रेलवे से ठेका प्राप्त हुआ है।
इसके तहत बीएचईएल 9 महीने के भीतर डीजल लोको आधुनिकीकरण कार्य, पटियाला में एसपीवी सिस्टम स्थापित करेगी। सिस्टम की स्थापना के अलावा बीएचईएल सिविल कार्यों सहित सभी विद्युत और संबद्ध उपकरणों के साथ ग्रिड रूफटॉप सौर फोटोवोल्टिक उर्जा संयंत्र का डिजाइन, आपूर्ति, परीक्षण एवं शुरुआत भी करेगी। इसके अलावा समझौते में सिस्टम के 5 साल तक संचालन और रखरखाव भी शामिल है। इसके साथ ही बीएचईएल का एसपीवी परियोजना पोर्टफोलियो को 10 मेगावाट तक बढ़ गया है।
बीएसई में बीएचईएल का शेयर 174.75 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट 174.50 रुपये पर खुला। करीब 12 बजे कंपनी के शेयर में 0.75 रुपये या 0.43% की बढ़त के साथ 175.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2017)
Add comment