कंटेनर कॉर्पोरेशन (Container Corporation) ने कंटेनर कंपनी ऑफ बांग्लादेश के साथ समझौता किया है।
समझौते के जरिये अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू व्यापार की सुविधा के लिए भारत और बांग्लादेश के बीच कंटेनर ट्रेनों की शुरुआत की जायेगी।
बीएसई में कंटेनर कॉर्पोरेशन का शेयर 1,153.15 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट के साथ 1,153.00 रुपये पर खुला। करीब 1.55 बजे कंपनी के शेयर में सपाट 1,153.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2017)
Add comment