अल्केम लैब (Alkem Lab) को यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी एक्सेटील गोलियाँ सिफ्यूरोक्जिम के लिए मिली है, जिनका इस्तेमाल सर्जरी के बाद बैक्टीरिया संक्रमण का इलाज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
बीएसई में अल्केम लैब का शेयर 2066.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 2,085.00 रुपये पर खुला। करीब 12.50 बजे यह 1.85 रुपये या 0.09% की गिरावट के साथ 2,065.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2017)
Add comment