खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें भारत फाइनेंशियल, डाबर, अंबुजा सीमेंट्स, मारुति और डीसीएम श्रीराम शामिल हैं।
भारत फाइनेंशियल - कंपनी को चौथी तिमाही में 234.9 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
डीसीएम श्रीराम - डीसीएम श्रीराम का तिमाही शुद्ध मुनाफा 54.5 करोड़ रुपये से बढ़ कर 156.4 करोड़ रुपये रहा।
डाबर - डाबर का तिमाही मुनाफा मामूली बढ़त के साथ 333.1 करोड़ रुपये रहा।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी - जेएसडब्ल्यू एनर्जी का तिमाही शुद्ध लाभ 91.7% गिर कर 24.8 करोड़ रुपये रह गया।
दीपक नाइट्राइट - दीपक नाइट्राइट का शुद्ध तिमाही लाभ 20.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 20.8 करोड़ रुपये रहा।
केसोराम इंडस्ट्रीज - केसोराम इंडस्ट्रीज को इस बार चौथी तिमाही में 348.9 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले 74.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
रेमंड - रेमंड का शुद्ध तिमाही लाभ 52.6 करोड़ रुपये से 37.5% गिर कर 32.9 करोड़ रुपये रह गया।
अंबुजा सीमेंट्स - अंबुजा सीमेंट्स का शुद्ध तिमाही लाभ 53.5 करोड़ रुपये से बढ़ कर 246.5 करोड़ रुपये हो गया।
एस्कॉर्ट्स - कंपनी की अप्रैल ट्रैक्टर बिक्री में 20% की बढ़त हुई है।
मारुति - कंपनी की अप्रैल बिक्री में 19.5% की बढ़त हुई। (शेयर मंथन, 02 मई 2017)
Add comment