अंजता फार्मा (Ajanta Pharma) ने वित्त वर्ष 2016-17 और इसकी अंतिम तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5% की बढ़त के साथ 114 करोड़ रुपये रहा, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में इसे 109 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। तिमाही में कंपनी की कुल आय 11% अधिक 477 करोड़ रुपये रही, जो गत वर्ष की समान अवधि में 431 करोड़ रुपये थी। कंपनी का वार्षिक लाभ 416 करोड़ रुपये से 22% बढ़ कर 507 करोड़ रुपये और आमदनी 1,749 करोड़ रुपये से 14% बढ़ कर 2,002 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में अंजता फार्मा का शेयर 1,645.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,657.50 रुपये पर खुला और 1,675.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 20.90 रुपये या 1.27% की मजबूती के साथ 1,666.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 मई 2017)
Add comment