आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) को वित्त वर्ष 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही में 2,085.75 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।
इसके मुकाबले बैंक वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 406.71 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में रहा था। इस बीच बैंक की कुल आमदनी 28,216.78 करोड़ रुपये के मुकाबले 28,603.29 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार बैंक के मुनाफे में 412.83% और आमदनी में 1.36% की वृद्धि हुई। वहीं इसका वार्षिक लाभ 10,179.96 करोड़ रुपये के मुकाबले 10,188.38 करोड़ रुपये और आमदनी 1,01,395.85 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,13,397.63 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 272.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 290.25 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे बैंक के शेयर में 22.25 रुपये या 8.16% की शानदार तेजी के साथ 295.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 मई 2017)
Add comment