वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में एलऐँडटी टेक्नोलॉजी (L&T Technology) का मुनाफा 8.18% घट गया।
कंपनी का मुनाफा 105.1 करोड़ रुपये से घट कर 96.5 करोड़ रुपये रह गया, जबकि इसकी कुल आमदनी 812.5 करोड़ रुपये से बढ़ कर 816.4 करोड़ रुपये हुई। वहीं इसका वार्षिक लाभ 418.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 425 करोड़ रुपये और आमदनी 3,150.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,307.4 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में एलऐँडटी टेक्नोलॉजी का शेयर 783.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 778.55 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे कंपनी के शेयर में 4.85 रुपये या 0.62% की कमजोरी के साथ 778.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 मई 2017)
Add comment