खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टाटा कम्युनिकेशंस, आयशर मोटर्स, कोल इंडिया, जेट एयरवेज और अपोलो टायर्स शामिल हैं।
टाटा कम्युनिकेशंस - कंपनी को चौथी तिमाही में 260.8 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
आयशर मोटर्स - कंपनी आज अपने वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
वोकहार्ट - वोकहार्ट को 5.4 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले 174.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
इक्विटास होल्डिंग्स - इक्विटास होल्डिंग्स आज वार्षिक व तिमाही नतीजे प्रस्तुत करेगी।
अपोलो टायर्स - अपोलो टायर्स आज अपने वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
एमसीएक्स - एमसीएक्स का तिमाही मुनाफा 50.7% घट कर 21.9 करोड़ रुपये रह गया।
एलऐंडटी फाइनेंस - एलऐंडटी फाइनेंस का शुद्ध तिमाही लाभ 33.3% की बढ़त के साथ 315.8 करोड़ रुपये रहा।
इमामी - इमामी को वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में 83.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
जेट एयरवेज - जेट एयरवेज शुक्रवार को सभी बुकिंग के आधार किराये पर 24% छूट प्रदान करेगी।
कोल इंडिया - कोल इंडिया लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचिबद्धता पर विचार कर रही है। (शेयर मंथन, 05 मई 2017)
Add comment