टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) को वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में 260.81 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
इसकी तुलना में गत वित्त वर्ष के समान समय में कंपनी 256.95 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। हालाँकि वित्त वर्ष 2015-16 में हुए 10.46 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में इसे 1,235.46 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। साथ ही कंपनी की चौथी तिमाही की आमदनी 4,753.49 करोड़ रुपये के मुकाबले 4,394.88 करोड़ रुपये और वार्षिक आमदनी 18,545.22 करोड़ रुपये की तुलना में 17,980.02 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर 704.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 698.00 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में करीब 9.35 बजे यह 16.70 रुपये या 2.37% की कमजोरी के साथ 688.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 मई 2017)
Add comment