पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) ने विश्व की प्रमुख केमिकल कंपनियों में से एक बीएएसएफ के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता भारतीय किसानों को फसल संरक्षण समाधान का विस्तृत पोर्टफोलियो प्रदान करने के लिए किया है। इसके अलावा दोनों कंपनियाँ इस साझेदारी के जरिेये चावल, मक्का, फलों और सब्जियों के बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करेंगी।
बीएसई में पीआई इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार के 839.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 850.90 रुपये पर खुला। 868.35 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर 2.45 रुपये या 0.29% की कमजोरी के साथ 837.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 मई 2017)
Add comment