गुजरात पीपावाव (Gujarat Pipavav) ने अपने तिमाही और सालाना वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में कंपनी के लाभ में 28.10% की बढ़त हुई है। साथ ही कंपनी की आमदनी में भी 8.44% की बढ़त हुई। कंपनी का लाभ 51.67 करोड़ रुपये से बढ़ कर 66.19 करोड़ रुपये और आमदनी 160.98 करोड़ रुपये से बढ़ कर 174.57 करोड़ रुपये हो गयी। साथ ही कंपनी का वार्षिक लाभ 191.18 करोड़ रुपये से 30.71% की बढ़त के साथ 249.91 करोड़ रुपये और वार्षिक आमदनी 659.95 करोड़ रुपये से 3.50% अधिक 683.10 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में गुजरात पीपावाव का शेयर बुधवार के 160.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 160.30 रुपये पर खुला और 167.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयर में 5.10 रुपये या 3.17% की मजबूती के साथ 165.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 मई 2017)
Add comment