यूको बैंक (UCO Bank) को वित्त वर्ष 2016-17 में 1,850.67 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
जबकि गत वित्त वर्ष में बैंक 2,799.25 करोड़ रुपये के घाटे में रहा था। साथ ही वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम में हुए 1,715.15 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में इसे 588.19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। वहीं इसकी तिमाही आमदनी 4,745.48 करोड़ रुपये से घट कर 3,906.74 करोड़ रुपये और सालाना आमदनी 20,157.28 करोड़ रुपये से घट कर कर 18,440.29 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में यूको बैंक का शेयर शुक्रवार को 0.10 रुपये या 0.24% की मामूली कमजोरी के साथ 41.55 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का शिखर 46.60 रुपये और निचला स्तर 29.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 मई 2017)
Add comment