आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) को वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में 327.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
इसके मुकाबले कंपनी को गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में 451.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 में हुए 2,728.1 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में 399.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। इसके अलावा इसकी तिमाही आमदनी 9,500.7 करोड़ रुपये से घट कर 8,194.5 करोड़ रुपये और वार्षिक आमदनी 36,162.6 करोड़ रुपये से घट कर 35,882.7 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में आइडिया सेल्युलर का शेयर शुक्रवार को 1.50 रुपये या 1.65% की बढ़त के साथ 92.30 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का शिखर 123.75 रुपये और निचला स्तर 66.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 मई 2017)
Add comment