आज अदाणी पावर (Adani Power) के शेयर में 7.50% से अधिक की जोरदार उछाल आयी है।
केंद्रीय विद्युत नियामक प्राधिकरण (सीईआरसी) ने हाल ही में गुजरात के मुंद्रा में 4620 मेगावाट ताप विद्युत संयंत्र में आयातित कोयले पर घरेलू करों में वृद्धि के कारण विद्युत उत्पादन की लागत में हुई वृद्धि के लिए अदाणी पावर को पूर्ण मुआवजा दिया है। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी।
बीएसई में अदाणी पावर का शेयर सोमवार के 30.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 30.50 रुपये पर खुला है। करीब 12.20 बजे कंपनी का शेयर 2.40 रुपये या 7.92% की जोरदार मजबूती के साथ 32.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 मई 2017)
Add comment