
बीएचईएल (BHEL) को रामागुंडम फर्टिलाइजर्स ऐंड केमिकल्स से 233 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
इस ठेके के तहत बीएचईएल कंपनी के तेलंगाना रामागुंडम में स्थित फर्टिलाइजर संयंत्र में पैकेज स्थापित करेगी।
बीएसई में बीएचईएल का शेयर सोमवार के 172.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 171.65 रुपये पर खुला है। करीब 12.40 बजे कंपनी का शेयर 1.40 रुपये या 0.81% की कमजोरी के साथ 170.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 मई 2017)
Add comment