वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में श्री सीमेंट (Shree Cement) के मुनाफे में 54.1% की कमी आयी।
कंपनी का लाभ 663 करोड़ रुपये से घट कर 304.5 करोड़ रुपये रह गया। इसकी तिमाही आमदनी 2,249.1 करोड़ रुपये से 19.3% बढ़ कर 2,683.4 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा श्री सीमेंट का एबिटा 532 करोड़ रुपये से घट कर 511 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 26.62% के मुकाबले 21.5% रहा। लाभ घटने के कारण आज इसके शेयर में भी गिरावट दिख रही है।
बीएसई में श्री सीमेंट का शेयर मंगलवार के 19,945.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 19,647.20 रुपये पर खुला है। करीब 9.40 बजे कंपनी का शेयर 825.25 रुपये या 4.14% की गिरावट के साथ 19,120.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2017)
Add comment