
इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) ने लाभांश की घोषणा कर दी है।
कंपनी ने मार्च में समाप्त हुई तिमाही में 40% की बढ़त के साथ 17 करोड़ रुपये का लाभ कमाया, जिसके बाद कंपनी के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में 1 रुपये मूल्य वाले शेयरों पर प्रति शेयर 0.30 रुपये के लाभांश का निर्णय लिया।
बीएसई में इडेलवाइज फाइनेंशियल का शेयर मंगलवार के 189.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 189.95 पर खुला और 190.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 10.75 रुपये या 5.66% की कमजोरी के साथ 179.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 मई 2017)
Add comment