इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) के जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही के मुनाफे में 15.18% की गिरावट आयी।
कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान अवधि में 77.79 करोड़ रुपये से घट कर 65.98 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान कंपनी की कुल तिमाही आय 369.80 करोड़ रुपये से 35.21% अधिक 500.03 करोड़ रुपये रही। वहीं इंजीनियर्स इंडिया का वार्षिक मुनाफा 281.42 करोड़ रुपये से 17.33% बढ़ कर 330.20 करोड़ रुपये और सालाना आय 1,787.89 करोड़ रुपये से 4.79% घट कर 1,702.15 करोड़ रुपये रह गयी। तिमाही लाभ घटने के कारण आज इंजीनियर्स के शेयर भाव में 3% से अधिक की गिरावट आयी है। सुबह करीब 9.40 बजे इसका शेयर 3.20% नीचे 157.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 मई 2017)
Add comment