कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के साथ समझौता किया है।
बैंक ने यह समझौता एलआईसी के इंश्योरेंस उत्पादों की बिकवाली के लिए किया है। सकारात्मक खबर के बावजूद आज बैंक के शेयर में कमजोरी आयी है।
आज कर्नाटक बैंक के शेयर भाव में 4% से अधिक की गिरावट आयी है। 163.65 रुपये के साथ हरे निशान पर खुल कर करीब 10.10 बजे इसका शेयर 4.07% नीचे 156.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 मई 2017)
Add comment