जेबी केमिकल्स (JB Chemicals) के निदेशक मंडल ने शेयरों की वापस खरीद की मंजूरी दे दी।
अब कंपनी 2 रुपये अंकित मूल्य वाले 12,50,000 शेयरों को 400 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदेगी, जो इसकी कुल चुकता शेयर पूँजी के 1.47% हैं। बीएसई में जेबी केमिकल्स का शेयर मंगलवार के 343.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 344.25 रुपये खुला। करीब 11.50 बजे यह 6.35 रुपये या 1.85% की गिरावट के साथ 337.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2017)
Add comment