अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) ने अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है।
जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में अदाणी पोर्ट्स ने 1,164.07 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो कि पिछले की समान तिमाही में कमाये गये 901.66 करोड़ रुपये के मुनाफे से 29.10% ज्यादा है। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 2,136.07 करोड़ रुपये से 19.55% बढ़ कर 2,554.72 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी का वार्षिक लाभ 2,855.90 करोड़ रुपये के मुकाबले 36.61% अधिक 3,901.50 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसका वार्षिक राजस्व 7,841.42 करोड़ रुपये की तुलना में 20.88% अधिक 9,479.46 करोड़ रुपये रहा। बेहतर तिमाही नतीजों का असर कंपनी के शेयर भाव पर भी दिख रहा है। आज कंपनी का शेयर अधिकतर हरे निशान में रहा है। बीएसई में अदाणी पोर्ट्स का शेयर 332.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 332.50 रुपये पर खुला और करीब 2.30 बजे 1.42% की बढ़त के साथ 336.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2017)
Add comment