बीएचईएल (BHEL) के निदेशक मंडल की बैठक 29 मई को होगी।
उस बैठक में वित्त वर्ष 2016-17 के लिए लाभांश के भुगतान पर विचार किया जायेगा।
आज बीएचईएल के शेयर में गिरावट का रुख देखने को मिला है। बीएसई में बीएचईएल का शेयर 155.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 156.00 रुपये खुला और कारोबार के दौरान 148.90 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 5.90 रुपये या 3.78% की कमजोरी के साथ 150.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 मई 2017)
Add comment