बीएचईएल (BHEL) ने महाराष्ट्र के नासिक में 270 मेगावाट की थर्मल इकाई का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया है।
यह इकाई रतनइंडिया नासिक पावर की 5X270 मेगावाट की थर्मल पावर परियोजना का हिस्सा है। बीएचईएल द्वारा इस परियोजना में शुरू की गयी यह चौथी इकाई है, जिसे कंपनी ने तीसरी इकाई के केवल 35 दिन बाद ही शुरू कर दिया। आज बीएचईएल का शेयर हरे निशान पर खुला और करीब 10.36 बजे 153.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के दौरान करीब 1.05 बजे कंपनी का शेयर 0.87% की बढ़त के साथ 151.35 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 मई 2017)
Add comment