अल्केम लैब (Alkem Lab) ने जनवरी-मार्च 2016-17 की तिमाही में 137 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया।
यह कंपनी के पिछले साल की समान अवधि में कमाये गये 86.5 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में 58.3% अधिक रहा। वहीं इसकी चौथी तिमाही की आमदनी 1,149 करोड़ रुपये के मुकाबले 9% अधिक 1,251 करोड़ रुपये रही। बाजार में गिरावट के कारण बेहतर तिमाही नतीजों के बावजूद कंपनी के शेयर में आज गिरावट आयी है। 1,866.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 1,900 रुपये पर खुलने के बाद अल्केम का शेयर करीब सवा 10 बजे 1.51% की गिरावट के साथ 1,838.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 मई 2017)
Add comment