अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) ने जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 48.16 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया।
कंपनी का यह मुनाफा 2016 की समान अवधि में हुए 81.31 करोड़ रुपये के मुकाबले 29.55% कम रहा। इस बीच कंपनी की कुल आमदनी 1,457.34 करोड़ रुपये से 14.64% की बढ़त के साथ 1,670.77 करोड़ रुपये रही। दूसरी ओर लाभ घटने के कारण कंपनी का एबिटा मार्जिन 12.6% के मुकाबले 10.2% रह गया।
बीएसई में 1,214.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर आज हल्की बढ़त के साथ 1,218.25 रुपये पर खुला। करीब 3.23 बजे कंपनी के शेयर में 0.35 रुपये या 0.03% की बेहद मामूली गिरावट के साथ 1,214.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 30 मई 2017)
Add comment