सरकारी स्वामित्व वाली स्टील निर्माता कंपनी सेल (SAIL) को जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 711.30 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
इसके मुकाबले कंपनी 2016 की इसी तिमाही में 1,184.64 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। दूसरी ओर सेल की तिमाही आय में वृद्धि हुई, जो कि 12,946.48 करोड़ रुपये से 12.33% की बढ़त के साथ 14,543.53 करोड़ रुपये रही। कंपनी के सालाना आँकड़ों को देखें तो इसे 2016-17 में 2,756.17 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि 2015-16 में सेल 4,176.50 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। इसके बाद आज सेल के शेयर का रुख आज नीचे ओर रहा है। 58.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में 58.50 रुपये पर खुलने के बाद करीब 12 बजे कंपनी का शेयर 1.11% गिर कर 57.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 मई 2017)
Add comment