डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) के जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही के मुनाफे में 30.24% गिरावट आयी है।
पिछले साल की समान तिमाही में हुए 10.81 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 7.54 करोड़ रुपये रह गया। दूसरी ओर डेल्टा कॉर्प की तिमाही आय में वृद्धि हुई, जो कि 65.55 करोड़ रुपये से 8.42% की बढ़त के साथ 71.07 करोड़ रुपये रही। कंपनी के सालाना आँकड़ों को देखें तो 2015-16 में हुए 37.09 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले 2016-17 में डेल्टा ने 41.87% अधिक 52.62 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
बीएसई में डेल्टा कॉर्प का शेयर 150.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 152.30 रुपये पर खुल कर 158.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.40 बजे डेल्टा कॉर्प के शेयर में 6.35 रुपये या 4.22% की तेजी के साथ 156.95 रुपये सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 मई 2017)
Add comment