भारत की प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर कंपनियों में से एक गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) 1.57 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र पर एक नयी आवासीय परियोजना का निर्माण करेगी।
कंपनी एनसीआर में सोहना (हरियाणा) के सेक्टर 33 में मॉडर्न समूह हाउसिंग डेलवपमेंट के रूप में इस परियोजमा का निर्माण करेगी, जो कि गोर्ळ कोर्स एक्सटेंशन रोड से 12 किमी की दूरी पर स्थित है। आज बीएसई में गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर ने 520.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 524.95 रुपये पर शुरुआत की और 536.90 रुपये के उच्च स्तर को छुआ। करीब साढ़े 11 बजे यह 11.55 रुपये या 2.22% की मजबूती के साथ 532.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 जून 2017)
Add comment