कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) के निदेशक मंडल की बैठक 23 जून को होगी।
उस बैठक में इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन पर फैसला लिया जायेगा। बोर्ड द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद इस प्रस्ताव पर शेयरधारकों की भी मंजूरी ली जायेगी।
बीएसई में कैन फिन होम्स के शेयर ने 2,723.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 2,750.00 रुपये पर शुरुआत की और कारोबार के दौरान 2,800.30 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2 बजे कंपनी के शेयर में 63.90 रुपये या 2.35% की मजबूती के साथ 2,787.20 रुपये सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 जून 2017)
Add comment