ओरिएंटल बैंक (Oriental Bank) ने एमसीएलआर में 20 आधार अंकों तक की कटौती की है।
बैंक ने रात भर के लिए 8.25% से घटा कर 8.10%, एक महीने के लिए 8.30% से घटा कर 8.20% और तीन महीनों के लिए 8.45% से कम कर के 8.25% एमसीएलआर कर दी है। इसके अलावा बैंक की एमसीएलआर 6 महीनों के लिए 8.55% की तुलना में 8.35% और एक साल की अवधि के लिए 8.60% से कम 8.50% होगी। ओरिएंटल बैंक की ये नयी दरें 12 जून से प्रभाव में आयेंगी।
बीएसई में शुक्रवार को टाटा मोटर्स का शेयर 0.65 रुपये या 0.43% की बढ़त के साथ 152.05 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 190.80 रुपये और निचला स्तर 87.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जून 2017)
Add comment