इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) अधिकतम 4,19,61,780 इक्विटी शेयर वापस खरीदेगी।
कंपनी 5 रुपये अंकित मूल्य वाले इन शेयरों को 157 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 658.80 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
शुक्रवार को बीएसई में इंजीनियर्स इंडिया का शेयर 0.90 रुपये या 0.57% की कमजोरी के साथ 157.50 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 175.70 रुपये और निचला स्तर 93.38 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 जून 2017)
Add comment