
खबरों के कारण जो शेयर बुधवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें लार्सन ऐंड टुब्रो, केनरा बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स, अशोक लेलैंड और बजाज कॉर्प शामिल हैं।
लार्सन ऐंड टुब्रो - एनएचपीसी से 287 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
अपोलो हॉस्पिटल्स - कंपनी को विकास की गति की जारी रहने की उम्मीद।
केनरा बैंक - बैंक केयर में 8.9% हिस्सेदारी 419 करोड़ रुपये में बेचेगा।
मैग्मा फिनकॉर्प - कंपनी ने मैग्मा एडवाइजरी के साथ विलय को मंजूरी दी।
कैप्टन पॉलीप्लास्ट - कंपनी कुरनूल जिले में नया विनिर्माण संयंत्र शुरू करेगी।
पिरामल एंटरप्राइजेज - कंपनी 600 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचर जारी करेगी।
स्पाइसजेट - स्पाइसजेट ने 50 बॉम्बेर्डियर क्यू 400 विमानों के लिए 1.7 अरब डॉलर का ऑर्डर दिया है।
अशोक लेलैंड - सहायक कंपनी ने आईपीओ योजना से इंकार किया।
बजाज कॉर्प - कंपनी 1000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
आयशर मोटर्स - रॉयल एनफील्ड ने 4 कस्टम बाइक कंपनियों के साथ समझौता किया। (शेयर मंथन, 21 जून 2017)
Add comment