जेबी केमिकल्स (JB Chemicals) ने उपयुक्त शेयरधारकों से शेयर खरीदने प्रस्ताव का रखा है।
कंपनी 2 रुपये प्रति वाले 12.50 लाख इक्विटी शेयरों को 400 रुपये प्रति के भाव पर 3 से 14 जुलाई तक खरीदेगी। आज जेबी केमिकल्स का शेयर करीब पौने 12 बजे तक गिरते रहने के बाद ऊपर चढ़ना शुरू हुआ।
बीएसई में जेबी केमिकल्स का शेयर 332.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 335.00 रुपये पर खुला और 339.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 3.75 रुपये या 1.13% की मजबूती के साथ 336.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 जून 2017)
Add comment