स्मार्ट सिटीज मिशन की दूसरी वर्षगाँठ पर स्टरलाइट टेक (Sterlite Tech) को काकीनाडा स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए चुना गया है।
वहीं स्मार्ट सिटी मिशन के पहले चरण में 20 शहरों में से काकीनाडा का चयन हुआ। परियोजना का उद्देश्य काकीनाडा के 3.25 लाख से अधिक नागरिकों के रोज़मर्रा के जीवन अनुभव में परिवर्तन लाना और नागरिक सेवाओं की बेहतर आपूर्ति करना है। इसी परियोजना के अंतर्गत स्टरलाइट टेक काकीनाडा स्मार्ट सिटी का निर्माण और अगले छह वर्षों तक प्रबंधन करेगी। बीएसई में सोमवार को स्टरलाइट का शेयर 146.25 रुपये पर बंद होने के बाद हल्की बढ़त के साथ 151.00 रुपये पर खुला। करीब 10.10 बजे स्टरलाइट का शेयर 3.85 रुपये या 2.63% की बढ़त के साथ 150.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 जून 2017)
Add comment