केनरा बैंक (Canara Bank) ने 25,93,446 शेयरों (8.82% हिस्सेदारी) का बिकवाली सौदा किया है।
केनरा बैंक ने यह हिस्सेदारी क्रेडिट एनालिसिस ऐंड रिसर्च (CARE) की बेची है, जिससे बैंक के पास केयर के केवल 28,984 शेयर बचे हैं।
बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 325.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 327.60 रुपये पर खुला और 338.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे बैंक के शेयर में 6.80 रुपये या 2.09% की बढ़त के साथ 332.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि यह 414.90 रुपये तक चढ़ा और 209.78 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 29 जून 2017)
Add comment