
मदरसन सूमी (Motherson Sumi) की सहायक कंपनी संवर्धन मदरसन ऑटोमोटिव ने 30 करोड़ यूरो बॉन्ड जारी किये हैं।
जुलाई 2024 में परिपक्व होने वाले इन बॉन्डों पर 1.8% की ब्याज दर है। संवर्धन ऑटोमोटिव द्वारा नोट्सों का यह चौथा और यूरोपीयन बाजार में तीसरा सफल ईश्यू है। वहीं बीएसई में मदरसन सुमी का शेयर 457.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 456.00 रुपये पर खुला और 446.80 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 2.35 रुपये या 0.51% की गिरावट के साथ 454.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 जून 2017)
Add comment