साल दर साल आधार पर गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) के 2017 की अप्रैल-जून तिमाही के मुनाफे में 8.6% गिरावट दर्ज की गयी है।
कंपनी का मुनाफा पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 246.65 करोड़ रुपये से घट कर 225.17 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इसका कुल राजस्व 2,194.19 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,271.24 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 7% कम 386.8 करोड़ रुपये रह गया।
उधर बीएसई में गोदरेज कंज्यूमर का शेयर 1,056.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 1,057.00 रुपये पर खुला। करीब 12.55 बजे गोदरेज कंज्यूमर के शेयर में 20.10 रुपये या 1.90% की गिरावट के साथ 1,036.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2017)
Add comment