रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) को 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 3
34.17 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। इसकी तुलना में पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी को 438.80 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर की कुल आय 7,711.71 करोड़ रुपये से बढ़ कर 8,085.50 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार साल दर साल आधार पर कंपनी के तिमाही लाभ में 23.84% की गिरावट और कुल आय में 4.84% की वृद्धि हुई। उधर बीएसई में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर 526.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 529.40 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 538.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। अंत में कंपनी का शेयर 5.15 रुपये या 0.98% की मजबूती के साथ 531.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2017)
Add comment