2017 की अप्रैल-जून तिमाही में यूको बैंक (UCO Bank) को 663 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में इसे 440.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसके अलावा यूको बैंक की शुद्ध ब्याज आय 985.4 करोड़ रुपये से 14.6% घट कर 841.5 करोड़ रुपये रह गयी। तिमाही दर तिमाही आधार पर इसकी शुद्ध एनपीए 8.94% से बढ़ कर 10.63% रही। घाटे में बढ़त और आरबीआई द्वारा रेपो दर में कटौती किये जाने की दोहरी मार इसके शेयर भाव पर पड़ी है। बीएसई में बैंक का शेयर बुधवार के 33.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 33.00 रुपये पर खुला। करीब 1.05 बजे बैंक के शेयर में 0.50 रुपये या 1.51% की गिरावट के साथ 32.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2017)
Add comment