साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के शुद्ध मुनाफे में 72% की गिरावट दर्ज की गयी है।
पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में हुए 315.5 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 88.3 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि कंपनी के राजस्व में कोई खास गिरावट नहीं आयी, जो 3,564.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,537.4 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका एबिटा मार्जिन 16.3% की तुलना में 8.3% और एबिटा 49.3% की गिरावट के साथ 273.3 करोड़ रुपये रहा। उधर बीएसई में अपोलो टायर्स का शेयर 262.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 259.90 रुपये पर खुला है। करीब 9.40 बजे कंपनी का शेयर 5.05% की बढ़त के साथ 275.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2017)
Add comment