हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन (Hidustan Construction) को इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केन्द्र से 763.57 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी को यह ठेका कलपक्कम के तटीय शहर में फास्ट रिएक्टर ईंधन चक्र संयंत्र की स्थापना के लिए मिला है। सिविल तथा इलेक्ट्रिकल कार्यों सहित इसकी स्थापना की अवधि का समय 48 महीने है। उधर बीएसई में हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन का शेयर 39.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 39.45 रुपये पर खुला है। करीब 12 बजे कंपनी का शेयर 0.60 रुपये या 1.52% की बढ़त के साथ 40.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2017)
Add comment