सालाना आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में एनसीसी (NCC) के शुद्ध मुनाफे में 21.2% की बढ़त हुई।
पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में प्राप्त हुए 52.3 करोड़ रुपये के मुकाबले इसका मुनाफा 63.4 करोड़ रुपये हो गया। वहीं कंपनी का राजस्व 1,930 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.9% बढ़त के साथ 2,014 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका एबिटा 3.2% की बढ़त के साथ 171 करोड़ रुपये रहा। बीएसई में एनसीसी का शेयर 89.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 91.00 रुपये पर खुला और 91.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2 बजे एनसीसी के शेयर में 0.05 रुपये या 0.06% की मामूली बढ़त के साथ 90.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2017)
Add comment