भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग व विनिर्माण कंपनी बीएचईएल (BHEL) को दक्षिण अमेरिका के चिली और उत्तरी यूरोप में एस्टोनिया से पहली बार निर्यात ठेके प्राप्त हुए हैं।
सके साथ ही कंपनी की मौजूदगी 82 देशों में हो गयी है। बीएचईएल ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 23 देशों से कुल 10,000 करोड़ रुपये के ठेके प्राप्त कर लिये हैं। उधर बीएसई में बीएचईएल का शेयर 134.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 133.50 रुपये पर खुला और बाजार में गिरावट के बीच 131.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 11.40 बजे यह 1.65 रुपये या 1.22% की गिरावट के साथ 133.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2017)
Add comment