हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन (Hindustan Construction) को 810.37 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका जम्मु ऐंड कश्मीर स्टेट पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से ईपीसी आधार पर सेंट्रल काश्मीर में सिंध नदी पर 93 मेगावाट (31 मेगावाट के 3) न्यू गांदरबल हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का निर्माण करने के लिए मिला है। परियोजना की समाप्ति अवधि 48 महिनों की है। इस सूचना से कंपनी के शेयर में बढ़त का रुख दिख रहा है। बीएसई में हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन का शेयर 34.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की गिरावट के साथ 33.70 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे यह 0.75 रुपये या 2.16% की तेजी के साथ 35.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2017)
Add comment