साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में बीएचईएल (BHEL) ने मुनाफे में 3.2% बढ़ोतरी दर्ज की।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में प्राप्त 78 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार कंपनी ने 81 करोड़ रुपये का लाभ हासिल किया। हालाँकि इसका राजस्व 5,821 करोड़ रुपये से 1.5% घट कर 5,732 करोड़ रुपये रह गया। तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद बीएचईएल के शेयर में एक तीखी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 133.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 132.90 रुपये पर खुला है। करीब 1.20 बजे यह 4.40 रुपये या 3.30% की कमजोरी के साथ 128.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2017)
Add comment