अदाणी पावर (Adani Power) को 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 453.85 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी को 232.63 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। हालाँकि इसके राजस्व में 3.8% वृद्धि हुई, जो कि 5,386 करोड़ रुपये के मुकाबले 5,590.1 करोड़ रुपये रहा। वहीं अदाणी पावर का एबिटा 9.5% घट कर 1,560.2 करोड़ रुपये रह गया। कमजोर तिमाही नतीजों के इसके शेयर में आयी कमजोरी और बढ़ी है। बीएसई में कंपनी का शेयर 31.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 31.10 रुपये पर खुला और 28.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 2.50 बजे इसमें 3.05 रुपये या 9.67% की भारी गिरावट के साथ 28.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2017)
Add comment